Friday, 26 May 2017
Sunday, 21 May 2017
Wednesday, 17 May 2017
Monday, 15 May 2017
Monday, 8 May 2017
Sunday, 7 May 2017
Thursday, 4 May 2017
Tuesday, 2 May 2017
Kya khub likha hai kisi ne
क्या खूब लिखा है किसी ने...🖊
आगे सफर था और पीछे हमसफर था...🖊
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता...🖊
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी...🖊
ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता...🖊
मुद्दत का सफर भी था और बरसो
का हमसफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते...🖊
यूँ समँझ लो,
प्यास लगी थी गजब की
मगर पानी मे जहर था...🖊
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते...🖊
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए...🖊
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए...🖊
वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता...🖊
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता🖊
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...🖊
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर...🖊
"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है...🖊
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"...🖊
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया...🖊
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा...🖊
लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ...🖊
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है...🖊
“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...🖊
दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...🖊
बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी...🖊
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' अपनो ' की...🖊
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है...🖊
हंसने की इच्छा ना हो,
तो भी हसना पड़ता है...🖊
.
कोई जब पूछे कैसे हो..?
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...🖊
.
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों,
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है...🖊
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती,
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...🖊
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट, ये ढूँढ रहे हैं की
मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं...🖊
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नहीं...🖊
मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ,
कि...
पत्थरों को मनाने में ,
फूलों का क़त्ल कर आए हम...🖊
गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने,
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम...🖊
अगर दिल को छू जाये तो शेयर जरूर करे...
Subscribe to:
Posts (Atom)
Popular Posts
-
Tadap ke dekho kisi ki chahat me, To samajh paoge ke intezar kya hota hai, Yuhi mil jaye agar koi bina tadpe, To kaise jan paoge ke....
-
Khush Naseeb Ho Tum Jo Hum Tumhain Itni Shiddat se Chahte Hain, Wrna Hum Wo Hain Jis Ke Khwaab Me Bhi Log Ejazat Le Kar Ate Hain...
-
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे… पता नही था की, ‘किमत चेहरों की होती है’ yun hee ham dil ko saaf rakha karate the… pata nahe...
-
Raat nahi khaab badalta hai, Manjil nahi karwa badalta hai, Jajba rakho jitne ka Kiyoki kismat badle na badle par waqt jarur ba...
-
एक आदमी अपनी गर्भवती बीवी को हॉस्पीटल ले गया और नर्स से बोला; अगर लडका हो तो कहना कि टमाटर हुआ है.. और अगर लडकी हो तो कहना प्या...
-
Hakikat ho aap kaise tumhe sapna kahu, aapke har dard ko aab mai aapna kahu, Sab kuch kurban hai meri jaan tujhpar, Kaun h...
-
Kaise chod do tujh se Mohabbat Karna, Tu Kismat Main Na Sahi Par Dil Main To Hai...!! कैसे छोड़ दो तुझ से मोहब्बत करना, ...
-
Dushman bhi mere mureed hai sayad, waqt bewaqt mera naam liya karte hai, meri gali se gujarte hai chupa ke khanjar, ru-b-r...
-
Duniya ki sabse acchi feeling Who hoti hai jab main usse rooth jau aur who Mujhe Manane Aaye --------------------------------...
-
क्या खूब लिखा है किसी ने...🖊 आगे सफर था और पीछे हमसफर था...🖊 रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता...🖊 मंजिल की भी हस...